लखीसराय में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन.
लखीसराय नगर भवन में शहीद जवानों को समर्पित ‘एक शाम शहीदों के नाम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने
NBC24 DESK - लखीसराय नगर भवन में शहीद जवानों को समर्पित ‘एक शाम शहीदों के नाम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों के सम्मान के साथ-साथ सैनिक कल्याण हेतु आर्थिक सहायता जुटाना रहा, जिसे आगे चलकर कल्याणार्थ संबंधित कोष में भेजा जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसे जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।
इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति रही।सांस्कृतिक संध्या में देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से शहीदों के शौर्य, त्याग और बलिदान को स्मरण किया गया। कलाकारों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों में राष्ट्रप्रेम और सम्मान की भावना को और प्रगाढ़ किया जिला प्रशासन ने इस तरह के आयोजनों को समाज में देशभक्ति, संवेदनशीलता और सैनिकों के प्रति कृतज्ञता बढ़ाने वाला बताया तथा नागरिकों से सैनिक कल्याण कोष में अधिक से अधिक योगदान देने की अपील की।
Manshi Pandey