बिहटा में मिली बड़ी सफलता के बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने गया में मारा बड़ा छापा, करोड़ों का माल बरामद
राजधानी पटना से सटे बिहटा में नकलचियों, बालू और अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कसने के बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम को गया में एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने पुलिस की मदद से भारी मात्रा में कई बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली उत्पादों को बरामद किया है।
GAYA: राजधानी पटना से सटे बिहटा में नकलचियों, बालू और अवैध शराब माफियाओं पर नकेल कसने के बाद ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम को गया में एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है। ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने पुलिस की मदद से भारी मात्रा में कई बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली उत्पादों को बरामद किया है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। यह छापेमारी जिले के लखीबाग रोड नंबर 1 कोयला वाली गली स्थित मनोज पांडे के मकान में की गई। वहीं 1 व्यक्ति के खिलाफ नामजद समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
आपको बता दें कि गया के लखीबाग रोड नंबर 1 कोयला वाली गली स्थित मनोज पांडे के मकान में धड़ल्ले से कई बड़े-बड़े ब्रांड्स के नकली उत्पाद तैयार कर मार्केट में सप्लाई किया जा रहा था। जिससे मोटी कमाई की जा रही थी। इस रेड में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने पिडीलाइट(Pidilite) की फेविकोल एसएच, हिमालय वेलनेस(Himalaya Wellness) का बेबी फेस वॉश, रेकिट बेंकाइजर(reckitt benckiser) का हार्पिक, आईटीसी लिमिटेड का निमाइल के साथ-साथ अनफिनिश्ड प्रोडक्ट, रैपर्स, केमिकल्स भारी मात्रा में सीज किया है। जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी गई है।
इस संबंध में ब्रांड प्रोटेक्शन के सीएमडी मुस्तुफा हुसैन ने बताया कि ब्रांड प्रोडक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड को टीम को सूचना मिली थी मानपुर और गया शहर में ब्रांडेड कम्पनियों के नकली उत्पाद तैयार कर बेचे जा रहे हैं। इस पर पर टीम के सदस्यों ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि उत्तरी लखीबाग स्थित मनोज पांडेय के मकान में नकली उत्पाद तैयार किए जा रहे हैं और उसे मार्केट में बेचा जा रहा है। जिसकी सूचना गया एसएसपी आशीष भारती को दी गई। जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर मुफ़स्सिल पुलिस ने ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम को इस छापेमारी में सहयोग दिया। पुलिस टीम के साथ रेड की गई तो नकली उत्पादों का भंडाफोड़ हुआ है।
उन्होंने बताया कि रेड में भारी मात्रा में रैपर, केमिकल, फिनाइल, निमाइल और बोतलें जब्त किए गए हैं। इससे पहले भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में तो इस तरह की कार्रवाई की ही गई है। वहीं पटना से सटे बिहटा में भी ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने नकलचियों, बालू माफियाओं, अवैध शराब तस्करों का अवैध धंधा उजागर किया है। जिसके बाद बड़े-बड़े माफियाओं की धमकी भरे कॉल और मैसेज मिल रहे थे। लेकिन ब्रांड प्रोटेक्शन की पूरी टीम डरने वालों में से नहीं है। जहां गलत होगा, जहां भी नकलची पैदा होंगे वहां ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम धमकेगी।
ब्रांड प्रोटेक्शन के सीएमडी मुस्तुफा हुसैन ने पूरे मामले पर तल्ख तेवर अख्यतियार करते हुए नकलचियों को चेताया है। मुस्तुफा हुसैन ने कहा कि गया ही नहीं पूरे देश में किसी भी ब्रांड्स के नकली प्रोडक्ट तैयार करने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। चाहे वो कितना भी सुदूर इलाके में ही अपनी कंपनी का संचालन क्यों ना कर रहा हो। ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने को चौबीसों घंटे मुस्तैद है।