Aira इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन की बैठक,सनोज कुमार संगम बने जिलाध्यक्ष

नवादा स्थित प्रेस भवन में रविवार को पत्रकारों की सबसे बड़ी संगठन AIRA इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन ,बिहार के नवादा शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई

Aira इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन की बैठक,सनोज कुमार संगम बने जिलाध्यक्ष
Image Slider
Image Slider
Image Slider

  

NAWADA : नवादा स्थित प्रेस भवन में रविवार को पत्रकारों की सबसे बड़ी संगठन AIRA इंटरनेशनल रिपोर्टर्स एसोसिएशन ,बिहार के नवादा शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता आईरा के जिला सचिव अनंत कुमार ने किया ,जबकि संचालन राकेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार प्रदेश के संगठन सचिव सुनील कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नए जिलाध्यक्ष सनोज कुमार संगम के स्वागत समारोह हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि सुनील कुमार ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ॰ सुमन मिश्रा द्वारा मनोनित अध्यक्ष को नियुक्ति पत्र दिया। इस मौके पर जिले भर के पत्रकारों ने नए जिलाध्यक्ष सनोज कुमार संगम को बुके देकर एवं माला पहनाकर शुभकामना दिया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए सुनील कुमार ने कहा आईरा संगठन विगत दस वर्षों में पत्रकारहित के लिए काम कर रहा है। आज संगठन विदेशों एवं पूरे भारत में पत्रकारों को जोड़ रखा है। बिहार के सभी 38 जिलों में संगठन मजबूती से काम कर रहा है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ॰ सुमन मिश्रा के नेतृत्व में पूरे बिहार में संगठन मजबूत है। पत्रकार के मान सम्मान और उनकी हक की लड़ाई के लिए संगठन हमेशा काम कर रही है। 

जिलाध्यक्ष सनोज कुमार संगम ने कहा प्रदेश कमिटी द्वारा हमें नवादा जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया है। मैं जिले के सभी पत्रकारों को साथ लेकर चलूंगा ,और पत्रकारों के लिए समर्पित भाव से काम करूंगा। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष डॉ॰ सुमन मिश्रा ,संगठन सचिव सुनील कुमार एवं मगध प्रमंडल अध्यक्ष डॉ॰ पंकज कुमार सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा बहुत जल्द हम नवादा कोर कमिटी का विस्तार करूंगा और संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन से अन्य पत्रकारों को जोड़ने का काम करूंगा। हम पत्रकार को आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाने वाले तथा उनके साथ दुर्व्यवहार करने वालों को नहीं छोडेंगे। प्रदेश द्वारा हर दिशानिर्देश को पालन करते हुए जिले के सभी पत्रकारों को साथ लेकर चलूंगा। बैठक में पत्रकार राकेश कुमार चंदन ,जितेंद्र कुमार ,अनिल शर्मा ,राकेश राजवंशी ,गुड्डू सिंह ,प्रभात दयाल ,प्रभात कुमार ,राजेश कुमार ,पिंटू कुमार ,चंदन चौधरी , रंजीत कुमार ,रिंकू कुमार ,मो. साजिद हुसैन ,सुजीत कुमार यादव ,रजनीश कुमार पाण्डेय ,सच्चिदानंद प्रसाद ,इम्तियाज फोनवेल आदि लोग ने माला पहनाकर स्वागत किया।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट