बिहटा में तेज रफ्तार का कहर: ट्रक ने खड़ी ऑटो में मारी टक्कर, ऑटो सवार युवक की मौत, बाल-बाल बचा चालक
पटना के बिहटा में एक बार फिर तेजरफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां बिहटा थानाक्षेत्र के बिहटा आरा मुख्य मार्ग के सिकंदरपुर गांव के पास तेजरफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी।
PATNA: पटना के बिहटा में एक बार फिर तेजरफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां बिहटा थानाक्षेत्र के बिहटा आरा मुख्य मार्ग के सिकंदरपुर गांव के पास तेजरफ्तार ट्रक ने एक ऑटो में जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे खड़ी ट्रक में ऑटो घुस गई ऑटो में सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ऑटो चालक बाल बाल बच गया।
मृतक की पहचान बिहटा थानाक्षेत्र के मौदही गांव निवासी स्व रामानुज राय का पुत्र ननजी कुमार के रूप में हुई है। इधर मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय परिजन और गांव के लोगों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाया और सड़क को जाम से मुक्त कराया।
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक इंदल राय और मृतक नन्दजी कुमार प्रतिदिन बिहटा बाजार समिति में मजदूरी करने जाते थे। साथ ही ऑटो चालक इंदल राय ऑटो चलाते थे। आज भी दोनों भाई ऑटो से बाजार समिति बिहटा जा रहे थे लेकिन अधिक बारिश होने के कारण दोनों बिहटा चौक से लौट कर घर मौदही जा रहे थे। तब ही सिकंदरपुर गांव के पास सड़क जाम में ऑटो लगाकर चालक इंदल कुमार ऑटो से बाहर निकले और उनका छोटा भाई सवार था तभी पीछे से बालू लदा ट्रक ने रोक दिया जिसके बाद ऑटो आगे वाले ट्रक में फस गया। इस घटना में इंदल कुमार के छोटा भाई नन्दजी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई ।
मृतक युवक नन्दजी कुमार की शादी 2016 में प्रतिमा देवी से हुई थी और दो बच्चे भी हैं अब मौत के बाद परिवार में कोहरा मचा हुआ है।
मृतक युवक के भाई सह ऑटो चालक इंदल कुमार ने बताया कि वह बिहटा चौक से घर लौट रहा था और अधिक जाम होने के कारण सिकंदरपुर गांव के पास ऑटो को लगाकर बाहर पेशाब करने के लिए उतरा तभी पीछे से बालू लदा ट्रक टेंपो में टक्कर मार दी जहां मेरे भाई की मौके पर मौत हो गई। जबकि मैं बाल बाल बच गया।
घटना को लेकर थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि सिकंदरपुर गांव के पास एक ऑटो में सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हुई सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पहुंची जहां मौत के बाद लोगों ने सड़क जाम किया था लेकिन काफी समझाने के बाद जाम को हटाया गया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है साथ ही बालू ट्रक को जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जारही है।
दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट