नवादा में अपने नवनिर्मित मकान में पानी देने जा रहा था युवक, करंट की चपेट में आने से हुई मौत
नवादा में एक दर्दनाक हादसा हुआ ,जिसके बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया . मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने नवनिर्मित मकान में पानी देने जा रहा था ,तभी वह बिजली तार के चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो ग
NAWADA: नवादा में एक दर्दनाक हादसा हुआ ,जिसके बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया . मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने नवनिर्मित मकान में पानी देने जा रहा था ,तभी वह बिजली तार के चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गया .मौत के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया. पुलिस को दिए सूचना के बाद पुलिस ने शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा है.
यह घटना नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के महरथ गांव में हुई है ,जहां करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा गया. मृतक युवक की पहचान महरथ गांव निवासी स्व. इंद्रदेव सिंह का पुत्र धीरज कुमार के रूप में किया गया है. बताया जा रहा है कि नया मकान बना था. युवक अपने नए मकान के दीवार में पानी देने के लिए जा रहा था, तभी पहले से बिजली का तार गिरा हुआ था और वह विद्युत प्रभावित तार की चपेट में आ गया. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट