बिहार में बैडमिंटन खेलते-खेलते ADM साहेब को आया गुस्सा, खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा से सामने आ रही है, जहां बैंडमिंटन खेलने के दौरान एडीएम साहेब को इतना गुस्सा आ गया कि उसने खिलाड़ी को ही दौड़ा-दौड़ाकर मारने लगा।

बिहार में बैडमिंटन खेलते-खेलते ADM साहेब को आया गुस्सा, खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

MADHEPURA: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मधेपुरा से सामने आ रही है, जहां बैडमिंटन खेलने के दौरान एडीएम साहेब को इतना गुस्सा आ गया कि उसने खिलाड़ी को ही दौड़ा-दौड़ाकर मारने लगा। खिलाड़ी की मानें तो उसने बैडमिंटन खेलने से मना किया तो अधिकारी ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना ही नहीं, उसके रैकेट भी तोड़ दिए गए। मारपीट के कारण वहां मौजूद खिलाड़ियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। घायल प्लेयर का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है।

मामला जिले के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम का बताया जा रहा है। पीड़ित खिलाड़ी देवराज ने बताया कि वह रोज की तरह बैडमिंटन खेलने के लिए आया था। शाम के 4 से 7 बजे तक खेलता है, इसके बाद वह चला जाता है। 7 बजे के बाद जिले के अधिकारी खेलने के लिए आते हैं। शनिवार की शाम भी वह खेलने के बाद अपने समय से घर जा रहा था। इसी दौरान एडीएम शिशिर कुमार मिश्रा ने रोक लिया और साथ में खेलने के लिए कहा। जब मैंने थके होने के कारण खेलने से मना किया तो मुझे दौड़ा-दौड़ाकर मारने लगे।