फिर पीट गई पटना पुलिस, शराब माफियाओं ने दो गाड़ियों में मचाया तोड़फोड़, दो दारोगा समेत कई पुलिस वाले घायल

इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं के गुर्गों ने हमला बोल दिया।

फिर पीट गई पटना पुलिस, शराब माफियाओं ने दो गाड़ियों में मचाया तोड़फोड़, दो दारोगा समेत कई पुलिस वाले घायल

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है, जहां शराब माफियाओं पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं के गुर्गों ने हमला बोल दिया। जिसमें दो दारोगा गंभीर रुप से घायल हो गए, वहीं कई पुलिस वालों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इतना ही नहीं शराब तस्करों ने पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ मचाया है। घटना पालीगंज की है।

आपको बता दें कि पुलिस टीम पर हमले की यह पहली घटना नहीं है। एक महीने में राज्य भर में पुलिस पर हमले के दर्जनभर मामले सामने आए हैं। पटना में शुक्रवार को भी शराब माफिया ने गाड़ी से कई लोगों को कुचल कर घायल कर दिया था। बारात में आई गाड़ी में भारी मात्रा में शराब भरी थी। गुप्त सूचना पर पुलिस उसे पकड़ने गयी थी। यह हाल तब जबकि साल 2016 से ही राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है और करीब 13 लाख लोग इस कानून के जद में आ चूके हैं। लाखों लीटर शराब के साथ साथ हजारों गाड़ियां जब्त की जा चुकी हैं।

जानकारी के मुताबिक पटना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गाड़ी में शराब की खेप लाई गई है जिसे पटना में होली के मौके पर पीने वालों को हो डिलीवरी में उपलब्ध कराया जाना था। सूचना मिलने पर पुलिस ने गाड़ी को चिन्हित कर पीछा किया। इसी दौरान शराब माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर अटैक कर दिया। हमले में पुलिस के दो एसआई समेत कई अन्य जवान घायल हो गए। उपद्रवियों ने पुलिस की दो गाड़ियों में तोड़ फोड़ भी कर दिया। पालीगंज पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की बात कही है।