दीघा के सिग्नेचर टावर में भीषण आग, दमकल की आठ गाड़ियों ने पाया काबू

दीघा क्षेत्र की बहुमंजिली सिग्नेचर टावर अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही फ्लैटों में रह रहे सभी लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए। अग्निशमन विभाग को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुँची दमकल की पाँच बड़ी और तीन छोटी गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दीघा के सिग्नेचर टावर में भीषण आग, दमकल की आठ गाड़ियों ने पाया काबू

PATNA : दीघा क्षेत्र की बहुमंजिली सिग्नेचर टावर अपार्टमेंट में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगते ही फ्लैटों में रह रहे सभी लोग सुरक्षित रूप से बाहर निकल गए। अग्निशमन विभाग को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुँची दमकल की पाँच बड़ी और तीन छोटी गाड़ियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

अग्निशमन विभाग के अधिकारी अजित कुमार ने बताया कि आग बेसमेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। बेसमेंट में अत्यधिक धुंआ भर जाने से दमकल कर्मियों को भीतर प्रवेश करने में कठिनाई हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दीवार तोड़कर दमकल कर्मियों को भीतर घुसना पड़ा। एक हाइड्रोलिक मशीन की भी मदद ली गई।

स्थानीय निवासी मदन दुबे ने बताया कि उन्होंने पहले भी अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर बिल्डर के खिलाफ नगर निगम और न्यायालय में शिकायत की थी। उनका कहना है कि यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह घटना बड़ी तबाही का रूप ले सकती थी, क्योंकि बेसमेंट में लगभग 30 गाड़ियां खड़ी थीं।

अग्निशमन विभाग ने इस घटना को चेतावनी मानते हुए कहा है कि बहुमंजिली इमारतों में अग्नि सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। फिलहाल घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।