‘सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम’ के तहत आज यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

राजधानी पटना के खगौल में मोती चौक स्थित एक निजी स्कूल में आयोजन के तहत लगभग 200 से ज्यादा बच्चों के बीच हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया गया।

‘सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम’ के तहत आज यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Image Slider
Image Slider
Image Slider

Khagaul/Patna: राजधानी पटना के खगौल में मोती चौक स्थित एक निजी स्कूल में आयोजन के तहत लगभग 200 से ज्यादा बच्चों के बीच हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया गया। इस हेलमेट वितरण का कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आए दिन देखा जाता है कि अभिभावकगण तो हेलमेट लगाते हैं, परंतु बच्चों को बिल्कुल भी हेलमेट नहीं लगते हैं। जिससे जब भी एक्सीडेंट होता है तो बच्चों की मृत्यु की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इसी को मध्य नजर रखते हुए बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया है, ताकि बच्चे हेलमेट लगाए जो कि बच्चे जब सुरक्षित रहेंगे तभी देश सुरक्षित रहेगा जब देश सुरक्षित रहेगा तो हम सभी सुरक्षित रहेंगे। हेलमेट वितरण का मुख्य उद्देश्य यही है। आगे भी या प्रक्रिया जारी रहेगी।

आपको बता दें कि निकट भविष्य में 18000 हेलमेट वितरण का कार्यक्रम यातायात पुलिस के द्वारा किया जाना है। जन सहयोग के द्वारा यह कार्यक्रम किया जाना संभव है। वहीं चंदू प्रिन्स जी के द्वारा जो एक सामाजिक कार्यकर्ता है इनके द्वारा इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। यह बहुत ही एक सराहनीय कदम है।

इस कार्यक्रम में मौजूद यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर रमन प्रकाश वशिष्ट एवं आरक्षी पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सत्यकाम सहाय सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर सहित सभी  लोग मौजूद थे 

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट