प्रधानमंत्री से मिलने पीएम आवास पहुंचे सीएम नीतीश, इन मुद्दों पर चल रही बात..?
2024 लोकसभा चुनाव के सभी 7 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। मंगलवार (4 जून) को चुनाव की नतीजे घोषित किए जाएंगे। जिसको लेकर काउंटिंग की आज रिहर्सल भी की जा रही है। लेकिन काउंटिंग से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का सियासी पारा हाई कर दिया है। दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार पीएम मोदी के साथ मीटिंग करने पीएम आवास पहुंचे हैं।
NEW DELHI: 2024 लोकसभा चुनाव के सभी 7 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं। मंगलवार (4 जून) को चुनाव की नतीजे घोषित किए जाएंगे। जिसको लेकर काउंटिंग की आज रिहर्सल भी की जा रही है। लेकिन काउंटिंग से पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का सियासी पारा हाई कर दिया है। दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे नीतीश कुमार पीएम मोदी के साथ मीटिंग करने पीएम आवास पहुंचे हैं। हालांकि दोनों की मुलाकात के दौरान किन बिंदुओं पर चर्चा हो रही है, जिसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।
कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले इन दोनों नेताओं की ये मुलाकात काफी खास है. सूत्रों के अनुसार चार जून को आने वाले रिजल्ट को लेकर चर्चा हो सकती है. बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर बीजेपी और 16 सीटों पर जेडीयू ने चुनाव लड़ा है.
सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार यह कार्यक्रम पहले से तय था. चर्चा है कि सोमवार को नीतीश एनडीए के कुछ वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि रविवार को दिल्ली पहुंचने के बाद जब मीडिया ने सवाल किया था कि एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है, इस पर नीतीश ने जवाब देते हुए कहा था जरूर बनेगी.