आईआईटी पटना के 6 स्टूडेंट्स को एक करोड़ रूपए से ज़्यादा का पैकेज ऑफर हुआ।

पटना के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से छात्र ने इतिहास रच दिया है। इस साल छात्रों का अब तक का सबसे अच्छा प्लेसमेंट हुआ है।आईआईटी पटना के 6 स्टूडेंट्स को करीब एक करोड़ रूपए और इससे ज़्यादा का पैकेज ऑफर हुआ है।

1.

Nbc24 desk:- पटना के इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से छात्र ने इतिहास रच दिया है। इस साल छात्रों का अब तक का सबसे अच्छा प्लेसमेंट हुआ है। संस्थानों के छात्रों को सबसे ज़्यादा डेमिस्टिक पे पैकेज, सबसे ज़्यादा एवरेज पैकेज और सबसे ज़्यादा प्रे प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं। 

आईआईटी पटना के 6 स्टूडेंट्स को करीब एक करोड़ रूपए और इससे ज़्यादा का पैकेज ऑफर हुआ है। करोड़ो में पैकेज देने वालों में बड़े बड़े कंपनियों के नाम शामिल है जैसे- गूगल और अमेज़न जैसी मुलती नेशनल कंपनियां हैं। आईआईटी में इस साल हुआ 11वा प्लेसमेंट सीजन अब तक का सबसे बेहतरीन रहा है।  ख़बरों की माने तो इस साल करीब 40 ज़्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी पटना के मुताबिक 2022 बैच के लिए लगभग 154 कंपनियों ने कूल 412 जॉब ऑफर किये। इस सूचि में एक्सचेंजर जापान, अमेज़न बर्लिन, गूगल म्यूनिख, अमेज़न लक्सेम्बर्ग, सक्वॉइर पॉइंट कैपिटल लंदन गूगल लंदन के 10 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर भी शामिल है। पिछले साल की तुलना में इस बार प्लेसमेंट के औसत पैकेज में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है।