तेजस्वी यादव ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घटना की कड़ी निंदा की है। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह एक बहुत ही दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

तेजस्वी यादव ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा, निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग

PATNA : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घटना की कड़ी निंदा की है। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह एक बहुत ही दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।

उन्होंने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि इस आतंकी घटना की निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार के भी एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। उन्होंने सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। तेजस्वी ने कहा कि यह हमला बेहद गंभीर है और सरकार को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए। हमारी मांग है कि आतंकियों को जल्द से जल्द ढूंढ कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।

 तेजस्वी यादव ने इस मौके पर पूर्व में हुए पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए सरकार से सवाल पूछा कि इतने सालों बाद भी उस हमले की जांच में क्या हुआ, यह अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया। पुलवामा जैसी हाई सिक्योरिटी जोन में हमला कैसे हुआ, इसकी भी जांच रिपोर्ट अबतक सामने क्यों नहीं आई? उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ कार्रवाई होनी चाहिए और केंद्र सरकार को इस मामले में स्पष्टीकरण देना चाहिए।