जल्द ही गंगा नदी के रस्ते पहुंच सकेंगे पटना से वाराणसी।

अब तक तो आप सड़क, हवाई और रेल मार्ग से पटना से वाराणसी जाते होंगे। लेकिन जल्द ही अब गंगा नदी की लहरों पर क्रूज़ में बैठकर पटना से वाराणसी का सफर पूरा कर सकेंगे। यह डबल देकर जहाज़ पटना के गाँधी घाट से खुलेंगे।

1.

Nbc24 desk:- अब वो दिन दूर नहीं जब गंगा नदी की लहरों पर सफर का लुत्फ़ उठाते हुए पटना से वाराणसी तक का सफर तय किया जा सकेगा। राज्य पयर्टन निगम इस दिशा में तेज़ी से काम कर रही है। दरअसल गंगा नदी के रस्ते पटना से वाराणसी के बीच रिवर क्रूज़ सेवा शुरू आ रही है। अब तक तो आप सड़क, हवाई और रेल मार्ग से पटना से वाराणसी जाते होंगे। लेकिन जल्द ही अब गंगा नदी की लहरों पर क्रूज़ में बैठकर पटना से वाराणसी का सफर पूरा कर सकेंगे। यह डबल देकर जहाज़ पटना के गाँधी घाट से खुलेंगे। पयर्टन विभाग इस को लेकर तैयारियां कर रहा है। पटना की ही फ्लोटेक क्रूज़ कंपनी अपने 125 सीटर क्रूज़ को वाराणसी तक चलने के लिए अगले महिले सरकार को प्रस्ताव देगी। वहीं, पयर्टन विभाग द्वारा एक डबल देकर क्रूज़ चलने की तयारी है। 

बता दे की दोनों क्रूज़ गाँधी घाट से ही खुलेंगे। यहां से दानापुर,मनेर,डोरीगंज,रिविलगंज,संदरपूर बराज, रुद्रपुर,बलिया,बक्सर,चौसा,जमनिया,गहमर,गाज़ीपुर,रजवारी होते वाराणसी जाएगा। इस रस्ते में पड़ने वाले ऐतिहासिक स्थलों की सैर करते हुए चार दिनों में वाराणसी पहुंचेगा। पटना से वाराणसी का किराया कितना होगा, यह अभी तय नहीं है. हालाँकि विभाग के अधिकारी के मुताबिक, टूर पैकेज सस्ता होगा, ताकि हर वर्ग के लोग लुत्फ़ उठा सकें।