बम के धमाकों से दहला दरभंगा हाउस, संस्कृत विभाग के एचओडी की गाड़ी को बनाया निशाना, हड़कंप

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दरभंगा हाउस में बमबाजी हुई है। जिसमें संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की गाड़ी को निशाना बनाया गया

बम के धमाकों से दहला दरभंगा हाउस, संस्कृत विभाग के एचओडी की गाड़ी को बनाया निशाना, हड़कंप
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दरभंगा हाउस में बमबाजी हुई है। जिसमें संस्कृत विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की गाड़ी को निशाना बनाया गया। इस घटना में उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद पटना पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और परिसर के आसपास मौजूद संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है.

घटना के बाद दरभंगा हाउस परिसर में अफरा-तफरी मच गया. बम धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग और परिसर के छात्र दहशत में आ गए. बम धमाके की सूचना पर पीरबहोर थाना पुलिस और टाउन एएसपी दीक्षा पहुंचीं और मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस को घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं. फुटेज में एक युवक बम मारते हुए साफ नजर आ रहा है. बम धमाके में संस्कृति विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की गाड़ी को नुकसान पहुंचा. हालांकि इस हमले के पीछे के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है.

टाउन एएसपी दीक्षा ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बम मारते हुए साफ नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा होगा.