सीवान सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी ,ई- मेल के जरिए मिली सुचना पुलिस प्रशासन अलर्ट
सीवान सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई है।ई-मेल में सिविल कोर्ट को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी।
खबर सिवान से जहां सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।धमकी ई-मेल के माध्यम से भेजी गई है।ई-मेल में सिविल कोर्ट को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस प्रशासन तत्काल हरकत में आ गई। एहतियातन सिविल कोर्ट को खाली कराया गया और पूरे परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को सूचना दी गई है।ट्रैफिक डीएसपी खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस कोर्ट परिसर के आस पास सभी वाहनों और सामानों की तलाशी ले रही
वहीं पुलिस कोर्ट परिसर के आस पास सभी वाहनों और सामानों की तलाशी ले रही है।धमकी की सूचना मिलते ही अदालत में मौजूद न्यायिक कर्मचारी और अधिवक्ता घबराए नजर आए। सुरक्षा कारणों से अदालत की कार्यवाही को तत्काल रोक दी गई है। लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी देकर न्यायालय परिसर को खाली कराया जा रहा है। पूरे इलाके में सख्त सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है।इसके अलावा कोर्ट परिसर में प्रवेश और निकास बिंदुओं पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। फिलहाल किसी भी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी की पुष्टि नहीं हुई है।
सिवान से परवेज अली की रिपोर्ट।
sweetysharma31517