पान की गुमटी से 10 हजार नगदी सहित अन्य सामान चोरी, चोरों से परेशान हैं नवादावासी

नवादा में बढ़ती चोरी की वारदात से लोग दहशत में है, बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। चोर छोटी -बड़ी दुकान सहित बंद पड़े मकानों का अपना निशाना बना रहे हैं।

पान की गुमटी से 10 हजार नगदी सहित अन्य सामान चोरी, चोरों से परेशान हैं नवादावासी

NAWADA : नवादा में बढ़ती चोरी की वारदात से लोग दहशत में है, बेखौफ चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। चोर छोटी -बड़ी दुकान सहित बंद पड़े मकानों का अपना निशाना बना रहे हैं। 

ताजा घटना जिले क़े मुफ्फसिल थानाक्षेत्र के केंदुआ मुहल्ले की है, जहां रात चोरों ने एक गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखा 10 हजार नकदी सहित हजारों का सामान की चोरी कर लिया है। केंदुआ निवासी नीतीश कुमार पान की दुकान में चोरी हुई है , उन्होंने बताया कि वह रोज की भांति रात में दुकान बंद कर घर चला गया।रात में ही चोरों ने गुमटी का ताला तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। दुकानदार जब शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा,तो गुमटी का ताला टूटा देख स्तब्ध रह गया। वह इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।

बता दें कि उक्त स्थान से पिछले दिनों एक और गुमटी को चोरों ने देर रात अपना निशाना बनाया था। बेखौफ चोर केंदुआ के निवासी राजा कुमार की गुमटी का ताला तोड़ गुमटी में रखा नकदी सहित अन्य हजारों रुपए का सामना को  बेखौफ चोर लेकर चलते बने थे। चोर एक के बाद एक चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है, वहीं इलाके में बढ़ी चोरी की वारदात से लोग दहशत में है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट