पटना के टिनी टॉट स्कूल में गला दबा की गई थी 3 साल के आयुष की हत्या, प्रिंसिपल ने कहा था-गिरने से सिर में चोट लगने से गई जान
राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में हथुआ कॉम्प्लेक्स स्थित टिनी टॉट स्कूल में नर्सरी के तीन साल के छात्र आयुष कुमार की हत्या गला दबाकर की गई थी। इसके बाद उसके शव को क्लासरूम में बने गटर के अंदर डाल दिया गया था।
स्कूल से फोन कर पूछा था-घर पहुंचा या नहीं
आयुष दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई डेढ़ साल का है। उसके पिता शैलेंद्र राय बिहटा के आनंदपुर में लोहे की फैक्ट्री में काम करते हैं। एक साल से आयुष इस स्कूल में पढ़ने जा रहा था। इसी स्कूल में आयुष की चचेरी बहन प्रिया और भाई भी पढ़ते थे। स्कूल में पढ़ाई के बाद वहीं ट्यूशन पढ़ते थे। 12 बजे क्लास खत्म होने के बाद तीन-चार बजे तक स्कूल में ही रहते थे। घर से स्कूल की दूरी करीब चार किमी है। बाकी बच्चे घर लौट गए लेकिन आयुष नहीं पहुंचा। शाम पांच बजे स्कूल से उसकी मां को फोन गया कि आयुष पहुंच गया है या नहीं? उसपर उसकी मां ने कहा-नहीं पहुंचा है। दीघा थाने में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराने के बाद परिवार के लोग स्कूल गए तो वहां कहा गया कि कहीं चला गया होगा। परिवार वालों को शक हो गया कि स्कूल प्रबंधन कुछ छिपा रहा है। परिवार के कुछ लोग स्कूल के आसपास रहे जबकि अन्य उसे खोजने के निकल गए। अचानक एक व्यक्ति की नजर उस गटर पर पड़ी। गटर को खोला गया तो उसी में उसकी लाश तैर रही थी। वह स्कूल ड्रेस पहने हुआ था। बेल्ट-टाई और जूता भी था। जिस ड्रेस में वह स्कूल गया, उसी ड्रेस में उसका शव मिला।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट