मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का आज दूसरा दिन, विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना समारोह में होंगे शामिल, मोतिहारी को देंगे करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा का आज दूसरा दिन, विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना समारोह में होंगे शामिल, मोतिहारी को देंगे करोड़ों की सौगात
Image Slider
Image Slider
Image Slider

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’ का आज दूसरा दिन है. शनिवार को सीएम नीतीश पूर्वी चंपारण में रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले कल्याणपुर कैंथवलिया स्थित विराट रामायण मंदिर में विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना समारोह में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोतिहारी वासियों को करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे..

कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया से होगी कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया से होगी। मुख्यमंत्री सुबह करीब 11:50 बजे हेलिकॉप्टर से कैथवलिया पहुंचेंगे, जहां निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर परिसर में आयोजित विशेष पूजन में भाग लेंगे। इस दौरान वे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना प्रक्रिया के साक्षी बनेंगे। यह मंदिर न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान भी दिलाएगा। कैथवलिया में लगभग 20 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री सीधे मोतिहारी पुलिस केंद्र के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां से वे जिले को करीब 200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। इन परियोजनाओं के माध्यम से रोजगार सृजन, बुनियादी ढांचे के विस्तार और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर विशेष फोकस किया गया है।

जिले के विकास के लिए 138 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व 34 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। गांधी मैदान में ही सीएम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री धनौती नदी पर बन रहे कोटवा को जोड़ने वाले पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके अलावा वे महिला आईटीआई जाएंगे। प्रशासनिक स्तर पर दी गई जानकारी में बताया गया कि कृषि उत्पाद बाजार समिति के जीर्णोद्धार कार्य के बाद नवनिर्मित भवन का भी सीएम लोकार्पण करेंगे। स्थल का भ्रमण करेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों पूरी कर ली गई है।

कल्याणपुर से लेकर जिला मुख्यालय तक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल व पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात समेत वरीय अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार मानीटरिंग कर रहे हैं।