नीतीश कुमार को ‘भारत रत्न’ देने की मांग तेज, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की है।उन्होंने नीतीश कुमार को समाजवादी आंदोलन का अनमोल रत्न बताते हुए उनके जनहितकारी योगदान का हवाला दिया।इससे पहले भी भाजपा नेता गिरिराज सिंह समेत कई नेताओं ने नीतीश कुमार को भारत रत्न देने का समर्थन किया है।

नीतीश कुमार को ‘भारत रत्न’ देने की मांग तेज, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
Image Slider
Image Slider
Image Slider

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने की मांग एक बार फिर जोर पकड़ने लगी है। इस बार यह मांग जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद केसी त्यागी की ओर से सामने आई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नीतीश कुमार को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित करने का आग्रह किया है।

केसी त्यागी ने अपने पत्र में नीतीश कुमार को समाजवादी आंदोलन का “बचा हुआ अनमोल रत्न” बताते हुए कहा कि उन्होंने अपना पूरा राजनीतिक जीवन समाज के वंचित, पिछड़े, दलित और किसानों के उत्थान के लिए समर्पित किया है। पत्र में उन्होंने लिखा कि 30 मार्च 2024 भारतीय राजनीति और समाजवादी विचारधारा के लिए ऐतिहासिक दिन रहा, जब स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर और स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। केसी त्यागी ने कहा कि यह सम्मान उन नेताओं के संघर्ष और योगदान की स्वीकारोक्ति है, जिन्होंने हाशिए पर खड़े वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया।

पत्र में आगे कहा गया है कि उन्हीं परंपराओं को आगे बढ़ाने वाले नीतीश कुमार भी इस सर्वोच्च सम्मान के पूरी तरह योग्य हैं। केसी त्यागी ने यह भी उल्लेख किया कि भारत रत्न इससे पहले कई बार जीवित रहते हुए भी महान नेताओं को दिया जा चुका है, इसलिए यह सम्मान नीतीश कुमार को प्रदान करने में कोई बाधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि करोड़ों लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नीतीश कुमार को यह सम्मान दिया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियां इस निर्णय को याद रखें।

गौरतलब है कि नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग पहली बार नहीं उठी है। इससे पहले भी विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक मंचों पर यह मांग सामने आती रही है। दिसंबर 2024 में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने भी सार्वजनिक रूप से नीतीश कुमार को भारत रत्न देने का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार ने बिहार के विकास, सुशासन और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है। उसी दौरान उन्होंने ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भी इस सम्मान के लिए उपयुक्त बताया था।

नीतीश कुमार को लेकर उठी यह मांग एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गई है।