“पिताजी और जेडीयू को वोट दीजिए..” सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की अपील

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को स्वतंत्रा सेनानियों के सम्मान में आयोजित राजकीय सम्मान समारोह में शामिल होने बख्यारपुर पहुंचे थे।

“पिताजी और जेडीयू को वोट दीजिए..” सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत की अपील

NALANDA: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शुक्रवार को स्वतंत्रा सेनानियों के सम्मान में आयोजित राजकीय सम्मान समारोह में शामिल होने बख्तियारपुर पहुंचे थे। उनके साथ उनके सुपुत्र निशांत कुमार भी उनके साथ मौजूद थे। निशांत ने मीडिया के लोगों से कहा कि उनके पिता जी (नीतीश कुमार) और उनकी पार्टी को फिर से वोट कीजिए और उन्हें सरकार में लाइये. उन्होंने मीडिया से अपने पिता के लिए वोट मांगे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने बिहार और देश वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि मेरे दादा जी स्वतंत्रता सेनानी रहे. वे आजादी के लिए जेल भी गए. इसी के उपलक्ष्य में पिता जी ने राजकीय समारोह का आयोजन किए हैं. नए साल में बिहार वासियों को अपील है, हो सके तो पिताजी और उनकी पार्टी को वोट करें और फिर से सरकार में लाएं.

बताते चलें कि बख्तियारपुर में स्वतंत्रा सेनानियों के सम्मान में राजकीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री ने सेनानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पिता व महान स्वतंत्रता सेनानी रामलखन सिंह वैध की प्रतिमा समेत बख्तियारपुर के अन्य स्वतंत्रता सेनानी शहीद मोगल सिंह, पंडित शीलभद्र याजी, रामलखन सिंह, शहीद नाथुन सिंह यादव एवं ड़ूमर सिंह के सम्मान में आयोजित राजकीय समारोह में पार्क में स्थापित स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाओं पर भी माल्यार्पण किया.

इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने बिहार की जनता से जेडीयू को फिर से सत्ता में लाने की अपील की. अपने दादा स्वतंत्रता सेनानी राम लखन सिंह की प्रतिमा पर श्रधा सुमन अर्पित करने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत में निशांत ने कहा कि नीतीश कुमार जी ने बिहार की बेहतरी के लिए बहुत ही अच्छा काम किया है. सूबे की जनता से एक बार फिर जेडीयू को सत्ता देने की गुजारिश की. राजनीति में आने के सवाल पर निशांत कुछ नहीं बोले.