बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, ऑटो-कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, कई घायल, ऑटो का परखच्चा उड़ा

बिहार के बेगूसराय से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां मंगलवार की सुबह में कार और ऑटो की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई, वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं

बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा, ऑटो-कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, कई घायल, ऑटो का परखच्चा उड़ा

BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां मंगलवार की सुबह में कार और ऑटो की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई, जिसमें 5 लोगों की जान चली गई, वहीं कई घायल बताए जा रहे हैं। घटना बीहट के एफसीआई थाना इलाके में रतन चौक के पास की है। बताया जाता है कि सुबह करीब 5.30 बजे ऑटो और कार की जोरदार टक्कर हुई। जिसमें ऑटो पर सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि हादसे में जान गंवाने वाले दो लोग दो गढ़पुरा के रहने वाले के हैं, जबकि छौड़ाही, शामहो एवं नालंदा जिले के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। मृतकों की पहचान गढ़पुरा थाना इलाके के कुंवर टोल निवासी 25 वर्षीय नीतीश कुमार, गढपुरा के छोटी मौजी निवासी 23 वर्षीय मंदीप कुमार, शामहो थाना के बिजुलिया गांव निवासी 30 वर्षीय सिन्टू, नालंदा जिले के पुसारी गोनामा निवासी 28 वर्षीय विक्की पाठक एवं छौड़ाही थाना की एजनी पंचायत के बेन्गा गांव निवासी 25 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई है। इनमें से कोई शादी में शामिल होकर वापस आ रहा था तो कोई पटना से घर लौट रहा था।

वहीं, घायलों में लखपति तांती, चंद्रदेव यादव एवं सुजीत कुमार का नाम शामिल है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचने लगे। शवों की पहचान होते ही परिजन में कोहराम मच गया। महिलाएं अस्पताल के बाहर बैठकर विलाप करने लगीं। पुलिस सदर अस्पताल मे शवों के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई।

ऑटो पर सवार सिंघौल के रहने वाले बबलू शर्मा ने बताया कि वह विक्रमशीला एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से आए थे। हाथीदह में घर जाने के लिए वह ऑटो में बैठे और बीहट के निकट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एफसीआई पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और मामले की छानबीन में जुट गई।