दानापुर में स्कॉर्पियो की ठोकर से महिला की मौत, बेटे ने लगाया हत्त्या का आरोप

दानापुर के आर के पुरम स्थित अपार्टमेंट के गेट के पास से स्कॉर्पियो के ठोकर से एक महिला की मौत हो गई महिला की पहचान रौनक ग्रीन अपार्टमेंट के रहने वाली चिंता देवी के रूप मे हुई है उसी अपार्टमेंट के 101 नंबर फ्लैट में रहने

दानापुर में स्कॉर्पियो की ठोकर से महिला की मौत, बेटे ने लगाया हत्त्या का आरोप

DANAPUR/PATNA: दानापुर के आर के पुरम स्थित अपार्टमेंट के गेट के पास से स्कॉर्पियो के ठोकर से एक महिला की मौत हो गई महिला की पहचान रौनक ग्रीन अपार्टमेंट के रहने वाली  चिंता देवी के रूप मे हुई है उसी अपार्टमेंट के 101 नंबर फ्लैट में रहने वाली अंजू रानी ने बताया कि हम लोग सोए हुए थे  की काफी जोर से आवाज आया जब खिड़की खोलकर देखें तो एक्सीडेंट करके दोनों लड़के खड़े हैं फिर हम अपने अपार्टमेंट से नीचे उतरे तो वह दोनों लड़का भाग रहा था और एक महिला बुरी तरह से गाड़ी के टायर में फंसी हुई थी बहुत सारे लोग मिल के काफी मशक्कत के बाद गाड़ी के अंदर से महिला को निकाला उसके बाद पहचाने की वह महिला भी रौनक ग्रीन सिटी में 302 फ्लैट नंबर में ही चिंता देवी  रहती है और सब्जी लेकर अपने अपार्टमेंट में आ रही थी। सब्जी गिरा हुआ था।

दानापुर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि रौनक कैपिटल ग्रीन अपार्टमेंट में एक दुर्घटना हुई है तत्काल पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जख्मी चिंता देवी को दानापुर के निजी अस्पताल में भेजा गया इसके बाद वहां से पटना के एक निजी अस्पताल में रेफर  किया  गया जहां उसके इलाज के दौरान मौत हो गई तथा उनके पुत्र राजेश कुमार के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया और बयान दिया गया कि पड़ोसी जानबूझकर हत्या के आशय से हमारी मां को धक्का मार कर हत्या कर देने का आरोप लगाया है घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जप्त कर लिया गया है एफ एस एल  की टीम के  द्वारा घटनास्थल पर पहुँच जांच किया गया है प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट