चंदन मिश्रा हत्याकांड में समय से पहले आरोपपत्र दायर होगा, स्पीडी ट्रायल कराकर दिलाई जाएगी आरोपियों को सजा

बक्सर के कुख्यात चंदन मिश्रा की पारस अस्पताल में हत्या के मामले में गिरफ्तार चार शूटरों समेत नौ के खिलाफ पुलिस 17 अक्टूबर से पहले आरोपपत्र दायर कर देगी। इस केस का नया आईओ शास्त्रीनगर थानेदार रवींद्र कुमार को बनाया गया है। हालांकि दो माह बाद भी घटना में इस्तेमाल एक भी हथियार बरामद नहीं किया जा सका है।

चंदन मिश्रा हत्याकांड में समय से पहले आरोपपत्र दायर होगा, स्पीडी ट्रायल कराकर दिलाई जाएगी आरोपियों को सजा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : बक्सर के कुख्यात चंदन मिश्रा की पारस अस्पताल में हत्या के मामले में गिरफ्तार चार शूटरों समेत नौ के खिलाफ पुलिस 17 अक्टूबर से पहले आरोपपत्र दायर कर देगी। इस केस का नया आईओ शास्त्रीनगर थानेदार रवींद्र कुमार को बनाया गया है। हालांकि दो माह बाद भी घटना में इस्तेमाल एक भी हथियार बरामद नहीं किया जा सका है।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस के पास पांचों शूटरों के हथियार के साथ चंदन के प्राइवेट कमरे में घुसने और गोलियां बरसाने के बाद वहां से भागने का सीसीटीवी फुटेज है। उस वक्त कमरे में मौजूद चंदन का एक करीबी इस मामले का गवाह भी है। सीसीटीवी फुटेज इन सबों को सजा दिलाने के लिए ठोस साक्ष्य है।

चंदन मिश्रा की हत्या 17 जुलाई को हुई थी। एक शूटर और इस घटना के पीछे के तीन-चार और बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस ने घटना के तीन-चार दिन बाद ही कोलकाता में छापेमारी कर मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह के अलावा उसके मौसेरे भाई नीशु खान और नीशू के दो स्टाफ हर्ष और भीम को गिरफ्तार किया था।

उसके बाद शूटर बलवंत और रविरंजन के अलावा अभिषेक को आरा से गिरफ्तार किया। फिर इन शूटरों को हथियार सप्लाई करने वाले राजेश और धन्नू को यूपी के मिर्जापुर स्थित एक होटल से दबोचा था। सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि आरोपियों को स्पीडी ट्रायल कराकर सजा दिलाई जाएगी। समय से पहले ही आरोपपत्र दायर कर दिया जाएगा।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट