मद्य निषेध की सीआईडी टीम और कोतवाली थाने की पुलिस भारी मात्रा में अवैध शराब किया बरामद, दो तस्कर अरेस्ट
मद्य निषेध की सीआईडी टीम और कोतवाली थाने की पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर कमला नेहरू नगर के दुर्गा मंडप के सामने एक कार का पीछा कर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। साथ ही, पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

PATNA : मद्य निषेध की सीआईडी टीम और कोतवाली थाने की पुलिस ने गुरुवार को भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया। बताया जा रहा है कि गुप्त सूचना के आधार पर कमला नेहरू नगर के दुर्गा मंडप के सामने एक कार का पीछा कर पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है। साथ ही, पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि ये तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लाकर बिहार में सप्लाई करते थे। सटीक सूचना पर मद्य निषेध की सीआईडी टीम और कोतवाली थाने की पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान एक लग्जरी कार के साथ दो तस्करों को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली थाना पुलिस को आते देख कार ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी, लेकिन पुलिस भी कहां रुकने वाली थी। पुलिस ने भी फिल्मी स्टाइल में कार का पीछा किया और उसे ओवरटेक कर रोक लिया।
कार में भारी मात्रा मे अवैध शराब भरी हुई थी। पुलिस ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में कार के ड्राइवर ने बताया कि वे लोग उत्तर प्रदेश से शराब लाकर राजधानी पटना और इसके सटे इलाके में सप्लाई करते थे। पुलिस को उसने कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट