सीएम नीतीश के हाईलेवल मीटिंग के 24 घंटे के भीतर ही प्राइवेट नर्स का अपहरण, जबरन उठाकर कार से गए बदमाश
सीएम द्वारा जारी किए गए उन सख्त निर्देशों का अभी 24 घंटे भी नहीं हुआ था कि प्रदेश में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अपराधियों ने एक प्राइवेट नर्स का अपहरण कर लिया हैं। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र की है।
BEGUSARAI: बिहार में एक तरफ जहां अपराध पर रोकथाम के लिए सीएम नीतीश ने शुक्रवार को हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी, जिसमें सारे अफसरों समेत एसपी, डीएम, डीजीपी शामिल हुए, मुख्यमंत्री ने कई सखत निर्देश जारी किए हैं। लेकिन आपको बता दें कि सीएम द्वारा जारी किए गए उन सख्त निर्देशों का अभी 24 घंटे भी नहीं हुआ था कि प्रदेश में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए अपराधियों ने एक प्राइवेट नर्स का अपहरण कर लिया हैं। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र की है। मामला सामने आने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं. इस मामले में परिजनों ने चार-पांच लोगों पर लड़की को अगवा करने और गाड़ी में जबरन बैठाने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस इसे प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का मामला मान रही है लेकिन तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार युवती नर्सिंग कोर्स करने के बाद एक प्राइवेट नर्स के रूप में काम कर रही थी. हालांकि पिछले कुछ दिनों से वह घर पर ही रह रही थी. इसी बीच शुक्रवार की शाम घर से उसका अपहरण कर लिया गया. युवती की मां ने बताया कि "शाम को अपनी बेटी को गाय का चारा देने के लिए भेजा था. उसी दौरान 4 से 5 की संख्या में घात लगाए बदमाशों ने हथियार के बल पर बेटी का अपहरण कर लिया."
नर्स की मां ने बताया कि बदमाशों को देखकर वो घर के अंदर गईं और लोगों को अपहरण की सुचना दी. वही घटना के संबंध में नर्स के भाई ने बताया की 4 से 5 की संख्या में आए लोगों ने उसकी बहन का अपहरण कर लिया है. अपहरण कर्ता बलेनो गाड़ी से थे. रात में युवती ने घर वालों को फोन पर बताया की उसका अपहरण कर लिया गया है. वहीं नर्स के भाई का कहना है कि वो अपहरणकर्ता को पहचानता है, जो मटिहानी का ही रहने वाले हैं.
परिजनों का कहना है कि अपहरण से पहले कुछ लोग बाइक से उनके घर के पास रेकी करते नजर आए थे. जिसके कुछ देर बाद ही नर्स का घर के बाहर से ही अपहरण कर लिया गया है.बता दें कि अपहरण की सूचना के बाद मौके पर डीएसपी 2 भास्कर रंजन जांच के लिए पहुंच गए. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है, वहीं पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है. आरोपी पहले भी लड़की के घर के आस-पास देखा गया था. फिलहाल लड़की की जल्द बरामदगी की कोशिश में पुलिस लगी हुईं है.