क्या फिर बदलेगा बिहार के मौसम का हाल, आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर जानें क्या है अलर्ट

एक बार फिर बिहार के मौसम में बदलाव की संभावना है। मई महीने के अंतिम सप्ताह में भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को थोड़ी राहत हो सकती है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम विभाग की ओर से अगले चार-पांच दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

क्या फिर बदलेगा बिहार के मौसम का हाल, आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर जानें क्या है अलर्ट

क्या फिर बदलेगा बिहार के मौसम का हाल, आंधी-बारिश और ओलावृष्टि को लेकर जानें क्या है अलर्ट

NBC24 DESK - अगले चार-पांच दिनों तक बिहार में भीषण गर्मी, लू और उमस से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। राज्य के अधिकांश जगहों पर मौसम विभाग के अनुसार 23 से 26 मई के दौरान  बारिश की संभावना जताई जा रही है।साथ ही, अनेक स्थानों पर इस दौरान वज्रपात के साथ-साथ मेघ गर्जन की भी आशंका हो रही है। वहीं कई स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तर से आंधी चलने का भी अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री सेल्सियस बिहार में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक औरंगाबाद का रिकॉर्ड किया गया है। अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस पटना का रहा है। मौसम विभाग के अनुसार गया का 40.9, नालंदा का 37.3, नवादा का 40 और जमुई का 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। साथ ही, वाल्मिकीनगर का 39.1, मोतिहार का 36.4, मुजफ्फरपुर का 34.4, वैशाली का 37.3, दरभंगा का 34, अररिया का 33.4 और पूर्णिया का 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की माने तो राज्य के अधिकांश हिस्सों के साथ-साथ पटना और गया समेत 10 जिलों में 23 और 24 मई को बारिश की संभावना है। जबकि पटना समेत राज्य के सभी जिलों में 25 और 27 मई को बारिश की संभावना है। खेत में खड़े फसलों और फलदार वृक्षों को तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि के कारण नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इसके अलावा झुग्गी-झोपड़ी और कच्चे मकानों को नुकसान भी पहुंच सकता है। साथ ही,वज्रपात और ओलावृष्टि से भी लोगों को बचने की सलाह दी जा रही है। खराब मौसम के दौरान अपने पशुओं को बाहर नहीं निकाले और खुद भी बचने की सलाह मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है।