नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी..? इधर विजय सिन्हा के आवास पर विधायकों का जुटान उधर CM नीतीश के साथ लालू-तेजस्वी की बंद कमरे में मुलाकात
पूरा बिहार भले ही अभी घने कोहरे और शीतलहर की वजह से बढ़ती ठंड के कारण कराह रहा हो, लेकिन प्रदेश के सियासी गलियारे का तापमान हाई है। शुक्रवार(19जनवरी) यानि आज बिहार की राजनीति के लिए खास होने वाला है।
PATNA: पूरा बिहार भले ही अभी घने कोहरे और शीतलहर की वजह से बढ़ती ठंड के कारण कराह रहा हो, लेकिन प्रदेश के सियासी गलियारे का तापमान हाई है। शुक्रवार(19जनवरी) यानि आज बिहार की राजनीति के लिए खास होने वाला है। क्योंकि नीतीश कुमार को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के दिए बयान और भाजपा के विधानमंडल दल की आपात बैठक ये बताने के लिए काफी है कि आज कुछ बड़ा बदलाव संभव है।
जेडीयू ने अपने विधायकों और मंत्रियों को अगले 72 घंटे तक बिहार में ही रहने का अल्टीमेटम दे दिया है। वहीं भाजपा ने भी अपने सभी विधायकों को अगले 72 घंटों तक बिहार से बाहर ना जाने का अल्टीमेटम दे डाला है।
शुक्रवार को भाजपा विधानमंडल की आपात बैठक शुरू हो गई है। विजय सिन्हा के सरकारी आवास वन पोलो रोड में केंद्र के निर्देश पर बैठक की जा रही है, जिसमें सभी विधायकों को राजधानी में ही रहने का निर्देश दिया गया है ताकि समय आने पर सभी एक साथ इक्कठा हो सके।
दरअसल, गुरुवार को मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव का बिहार दौरा था। इसके बीच पार्टी कार्यालय में भाजपा के वरीष्ठ नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी सहित कई नेता शामिल हुए। कई मुद्दा पर मंथन किया गया। इसके अगले दिन ही आपात बैठक बुलाने की घोषणा की गई। सभी विधायकों को बुलाया गया है।
आपको बता दें कि बिहार की राजनीति में कुछ नया होने वाला है, इसका अंदाजा हाल में अमित शाह के एक बयान से लगा सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बात करें तो हाल में राजस्थान प्रत्रिका को दिए इंटव्यू में उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर स्पष्ट किया। अमित शाह से जब पूछा गया कि क्या पुराने साथी, जैसे नीतीश कुमार आदि छोड़कर गए थे, अगर वह आना चाहे तो क्या उनके लिए रास्ता खुला है। इसपर अमित शाह ने जवाब में हामी भरी।