जापान से बिहार लौटते ही बीजेपी पर बरसे तेजस्वी, बोले- हम नौकरी बांटेंगे और वो ED का छापा मरवाएंगे

जापान दौरे से लौटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग नौकरी बांटेंगे, और वो लोग ED-IT का छापा मरवाएंगे, ये सिलसिला तो चलता रहेगा।

जापान से बिहार लौटते ही बीजेपी पर बरसे तेजस्वी, बोले- हम नौकरी बांटेंगे और वो ED का छापा मरवाएंगे

PATNA: राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीपीएससी में चयनित हुए शिक्षकों को नियुक्ती पत्र बांटेंगे। सीएम नीतीश बिहार के 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र पटना के गांधी में देंगे वहीं बाकि अन्य जिलों में ऑनलाइन के जरिए नियुक्ति पत्र वितरण होगा। इस मौके पर जापान दौरे से लौटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने इसे ऐतिहासिक दिन बताते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग नौकरी बांटेंगे, और वो लोग ED-IT का छापा मरवाएंगे, ये सिलसिला तो चलता रहेगा। बिहार महागठबंधन की सरकार ने जो दावा किया था, उसे हम सबने मिलकर पूरा किया है। ये सिलिसिला रुकेगा नहीं, बल्कि ये तो शुरुआत है। अभी बिहार में और नौकरी निकलेंगी ।

वहीं शिक्षक भर्ती में बीजेपी के घोटाले के आरोप पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन पर भगवान का आशीर्वाद रहे। बीजेपी के लोगों को पता होना चाहिए कि 2 महीने के अंदर लोगों को नौकरी मिली है। विज्ञापन निकाला, फॉर्म भरा, रिजल्ट आया और इतनी जल्दी नौकरी मिल गई। पूरे देश में पहली बार लाखों की तादाद में कोई एक विभाग लाखों नियुक्ति पत्र बांट रहा है। तो इससे बीजेपी को तो तकलीफ होगी।

तेजस्वी ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग जो कहते हैं, वो सिर्फ चुनाव तक ही सीमित रहता है। और उनकी बातें सिर्फ जुमलाबाजी है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार में बीजेपी के लोग 18 साल रहे, केंद्र में उनकी सरकार है। डबल इंजन की सरकार रही। क्यों नहीं बिहार में हजारों की संख्या में भी नौकरियां दीं।

वहीं पीएम मोदी का नाम लिए बिना तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि देश के जो महानायक हैं, उनका तो नाटक चलेगा ही। देश के महानायक जो हैं। आपको बता दें बीपीएससी के जरिए बिहार में 1.20 लाख से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति होगी है। जिन्हें आज नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। पटना के गांधी मैदान में भव्य आयोजन है। जिसमें सीएम नीतीश 25 हजार शिक्षकों को ज्वाइनिंग लेटर देंगे।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट