नीतीश के बड़बोले विधायक पर एफआइआर..इस मामले में पुलिस ने ले लिया बड़ा एक्शन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल होली मिलन समारोह में अश्लील गाना गाकर बुरी तरह फंस गए हैं। मंच से अश्लील गाना गाकर पुलिस प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाने में उनपर एफआइआर दर्ज की गई है।

नीतीश के बड़बोले विधायक पर एफआइआर..इस मामले में पुलिस ने ले लिया बड़ा एक्शन

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल होली मिलन समारोह में अश्लील गाना गाकर बुरी तरह फंस गए हैं। मंच से अश्लील गाना गाकर पुलिस प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाने में उनपर एफआइआर दर्ज की गई है। भागलपुर जिले के गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल अपने बड़बोलेपन के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन, अब उनपर शिकंजा कसा गया है।

 मामला नवगछिया में दस मार्च को आयोजित होली मिलन समरोह का है, जहां विधायक मंच पर थिरकते हुए अश्लील गीत गाते नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। इससे पहले नर्तकियों के साथ ठुमके लगाते और नोट उड़ाते हुए भी उनका वीडियो वायरल हुआ था। 

इसपर गोपाल मंडल ने कहा था कि वे ठुमके भी लगाते हैं और चुम्मा भी लेते हैं। जिसको जितना वीडियो वायरल करना है करे, इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। इस बीच, जब अश्लील गीत गाते उनका वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस प्रशासन ने उनपर एफआइआर दर्ज किया है। बता दें कि होली को लेकर जिला प्रशासन सख्त है और हुंड़दगियों पर कार्रवाई की बात कही है। 

अश्लील गाना बजाने या गाने वालों के साथ ही हुड़दंग करने वालों पर भी प्रशासन की पैनी नजर है। इसी बीच जब गोपाल मंडल का वीडियो पुलिस प्रशासन के हाथ लगा तो एसपी के आदेश पर उनपर एफआइआर दर्ज कर ली गई है। वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि जो गीत माननीय ने गाए हैं, उसके बोल काफी अश्लील हैं। ऐसे में विधायक पर एफआइआर दर्ज कर पुलिस प्रशासन ने साफ संदेश दे दिया है कि अश्लील गाना बजाने, गाने या हुड़दंग करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी रसूख वाला क्यों ना हो।