359वें प्रकाश पर्व के बाद सुरक्षा पर बड़ा सवाल, सिख श्रद्धालु पर चाकू से हमला, पुलिस के दावे फेल

पटनासिटी में 359वां प्रकाश पर्व भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्मोत्सव में शिरकत की, प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बड़े-बड़े दावे किए। लेकिन प्रकाश पर्व के समापन के ठीक अगले दिन अहले सुबह उन तमाम दावों की हकीकत सामने आ गई। पंजाब के गुरदासपुर से आई सिख श्रद्धालु उत्तम प्रीत कौर पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और ₹8000 नकद व एक मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

359वें प्रकाश पर्व के बाद सुरक्षा पर बड़ा सवाल, सिख श्रद्धालु पर चाकू से हमला, पुलिस के दावे फेल
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNACITY : पटनासिटी में 359वां प्रकाश पर्व भव्यता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गुरु गोविंद सिंह महाराज के जन्मोत्सव में शिरकत की, प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बड़े-बड़े दावे किए। लेकिन प्रकाश पर्व के समापन के ठीक अगले दिन अहले सुबह उन तमाम दावों की हकीकत सामने आ गई। पंजाब के गुरदासपुर से आई सिख श्रद्धालु उत्तम प्रीत कौर पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया और ₹8000 नकद व एक मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

इस घटना के बाद प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। बीती रात वरीय अधिकारी चौक थाना पहुंचे और तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या सिर्फ थाना अध्यक्ष जिम्मेदार हैं? सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी पटना सिटी डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में चौक, मालसलामी, खाजेकलां, मेहंदीगंज और बाइपास थाना क्षेत्र की मॉनिटरिंग में थी। 

गुरुपर्व के दौरान चौक थाना क्षेत्र का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी की बदतमीजी दिखाई दी थी। अब सिख श्रद्धालु महिला पर हुए हमले ने पुलिस के तमाम दावों की पोल खोल दी है। हालांकि पुलिस ने 3–4 लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन घटना से बिहार पुलिस की देश-विदेश में किरकिरी हो रही है और लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट