बिहार के 4 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग..

बिहार में आज चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही चालू है। आज इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ की सीटों पर वोट डाले जा रहे है।

बिहार के 4 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटिंग..

PATNA: बिहार में आज चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही चालू है। आज इमामगंज, बेलागंज, तरारी और रामगढ़ की सीटों पर वोट डाले जा रहे है। मतदान का समय इमामगंज विधानसभा में 4 बजे तक है, जबकि इसके अलावा बेलागंज, तरारी और रामगढ़ में शाम 6 बजे तक वोटिंग हो रही है. 23 नवंबर को चारों विधानसभा सीट का रिजल्ट आएगा.

इमामगंज और रामगढ़ में वोटिंग जारी, बूथ संख्या 24 पर वोट बहिष्कार गया में वोट का बहिष्कार किया गया. सड़क की मांग को लेकर डड़मा गांव के लोगों ने वोट नहीं डालने की बात कही है. बूथ संख्या 24 पर वोट बहिष्कार किया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि 35 सालों में एक किलोमीटर सड़क भी नहीं बनी है.

2025 में 200 सीट जीतेंगे: संतोष माझी

मंत्री संतोष मांझी ने कहा 2025 में 200 सीट जीतेंगे. इस बार इमामगंज 50 हजार वोट से जीत रहे हैं. बता दें कि इमामगंज से दीपा मांझी एनडीए की ओर से चुनाव लड़ रही हैं. वहीं राजद की ओर से रोशन मांझी और जनसुराज की ओर से जितेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. मंत्री संतोष मांझी ने दावा किया है कि उनकी जीत होगी.

चारों विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 9.53% वोटिंग

बिहार विधानसभा के चार सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह के 9 बजे तक 9.53% मतदान हुआ है. इसमें तरारी में 9.3%, रामगढ़ में 11.35%, इमामगंज में 8.46% और बेलागंज में 9.12% प्रतिशत वोटिंग हुई है.