जहानाबाद के छात्र को अपराधियों ने पटना में मारी गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस
राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना के शिवपुरी में अपराधियों ने छात्र विपिन भारद्वाज को गोली मारकर घायल कर दिया। एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे आपसी विवाद के बाद उसे गोली मार दी।
PATNA: राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाना के शिवपुरी में अपराधियों ने छात्र विपिन भारद्वाज को गोली मारकर घायल कर दिया। एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने शुक्रवार की रात करीब 12:30 बजे आपसी विवाद के बाद उसे गोली मार दी। गोली उसके हाथ में छूते हुए निकल गई। गोली चलने के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और विपिन भारद्वाज को निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है।
सचिवालय एसडीपीओ 2 साकेत कुमार ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी है। सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में पुलिस को लगा दिया गया है। विपिन भारद्वाज जहानाबाद का रहने वाला है। शिवपुरी इलाके में ही हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। वह किसी काम से रात में निकला था। इसी बीच बाइक सवार अपराधियों से किसी बात को लेकर बकझक हो गई। मारपीट भी होने लगी। इतने में इन दोनों में से किसी ने उस पर गोली चला दी और फिर अटलपथ की ओर फरार हो गए।
पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट