Baba Bageshwar Dham: बिहार छोड़ने से पहले धीरेंद्र शास्त्री पर लगेगा जुर्माना! ट्रैफिक SP ने दी ये बड़ी जानकारी |
Dhirendra Krishna Shastri: पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए हैं. यह मामला 13 मई को पटना एयरपोर्ट से होटल जाते समय का है.
NBC24 DESK:- पटना: बागेश्वर धाम के आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम नौबतपुर में 13 मई से जारी है, जो कल यानि 17 मई बुधवार तक चलेगा | आपको बता दे कि आरोप लगाये गए हैं कि 13 मई को पटना एयरपोर्ट से निकलते समय यहां ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया गया है. पटना के ट्रैफिक SP ने बताया कि बाबा धीरेन्द्र शास्त्री के बारे में मीडिया से जानकारी मिली है | जल्द से जल्द इसकी जांच करने को कहा गया है| जांच के बाद ही पता चलेगा कि किन नियमों का उल्लंघन हुआ है? उसके बाद ही आगे जुर्माना की बात होगी.
दरअसल पटना एसपी ने कहा कि ट्रैफिक नियमो के उलंघन शिकायत मिल रही है | उन्होंने कहा कि अगर ऐसा है तो इसकी जांच अवस्य की जाएगी. बागेश्वर धाम पर कितना जुर्माना लगाया जाएगा यह भी बताया जाएगा . इस पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले यह जांच करनी होगी कि किन-किन नियमों का उलंघ्घन हुआ इसके बाद जुर्माने की बात तय होगी.
आपको बताते चले कि 13 मई को पटना एयरपोर्ट से होटल के लिए निकलते वक्त बाबा बागेश्वर धाम और सांसद मनोज तिवारी ने सीट बेल्ट लगाई थी या नहीं. ये सवाल उठाये गए हैं. ट्रैफिक पुलिस इसकी जांच करेगी. ट्रैफिक एसपी पूरन कुमार झा के मुताबिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. नौबतपुर में 17 मई तक बाबा बागेश्वर धाम का हनुमंत कथा होगा.हालाँकि कि 13 मई को पंडित धीरेंद्र शास्त्री को पटना एयरपोर्ट से होटल पनाश तक बीजेपी सांसद मनोज तिवारी खुद कार ड्राइव करते हुए लेकर गए थे.