पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग का शिकार बना मोबाइल व्यापारी, 3 लाख 50 हजार लेकर बदमाश हो गए फरार
पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने एक मोबाइल दुकानदार को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए गायब कर उसे बीच सड़क पर टेंपो खराब होने का बहाना बना उतार कर फरार हो गए..
PATNA: राजधानी में टेंपो लिफ्टर गैंग का आतंक लगातार जारी है हाल के दिनों में कई घटनाओं को अंजाम देने वाले टेंपो लिफ्टर गैंग के कई सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इसके बावजूद एक बार फिर पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्यों ने एक मोबाइल दुकानदार को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए गायब कर उसे बीच सड़क पर टेंपो खराब होने का बहाना बना उतार कर फरार हो गए। इस बार टेंपो लिफ्टर गैंग के साथ किसी महिला के भी साथ होने की बात पीड़ित के द्वारा कही जा रही है।
दरअसल, हिलसा निवासी ज्ञान प्रकाश मोबाइल दुकान का संचालन करते हैं। हिलसा से पटना के बाकरगंज जाने के लिए बायपास स्थित 90 फीट रोड पहुंचे थे। पीड़ित की मानें तो एक काले रंग के बैग में 3 लाख 50 हजार कैश लेकर 90 फीट से नाला रोड के लिए टेंपो पर सवार हुए। जिसमें पहले से एक महिला सहित चार लोग सवार थे।
पीड़ित ज्ञान प्रकाश ने बताया कि पीछे की एक बीच की सीट खाली रखी गई जिसमे वो अपने जांघ पर रुपए से भरा बैग रखकर बैठा वहीं जैसे ही टेंपो चालक ने टेंपो स्टार्ट किया चालक के बगल में बैठा एक शख्स पीड़ित के जगह पर धक्का मुक्की कर घुसा। पीड़ित की मानें तो इसी बीच उसके बैग का चेन किसी ने खोले और रुपए निकाल बैग के चेन को बंद कर दिया है ।
बताया जा रहा है कि टेम्पो लिफ्टर गैंग ने टेंपो खराब होने का बहाना बना पीड़ित ज्ञान प्रकाश को कंकड़बाग थाना क्षेत्र से गुजरने वाली 90 फीट से मलाही पकड़ी रोड के बीच उसे धोखे से उतार फरार हो गए। हालांकि लिफ्टर गैंग के सदस्यों के साथ बैठी महिला भी उस वक्त टेंपो में सवार थी।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट