नवादा में अज्ञात बाइक चालक ने तीन महिलाओं को कुचला, एक महिला की मौके मौत, हंगामा

नवादा में तेज रफ्तार से जा रहे एक अज्ञात मोटरसाईकिल सवार ने 03 महिलाओं को रौंद दिया। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो अन्य जख्मी है। दुर्घटना के बाद परिवार के लोगों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

नवादा में अज्ञात बाइक चालक ने तीन महिलाओं को कुचला, एक महिला की मौके मौत, हंगामा

NAWADA: नवादा में तेज रफ्तार से जा रहे एक अज्ञात मोटरसाईकिल सवार ने 03 महिलाओं को रौंद दिया। जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो अन्य जख्मी है। दुर्घटना के बाद परिवार के लोगों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

घटना जिले वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के पकरीबरावां पथ के बिशुनपुर गांव के समीप हुई है। घटना में 45 वर्षीय महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद अफरातफरी मच गया। स्थानीय लोगों द्वारा अन्य दो महिलाओं को इलाज के लिए वारिसलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया और मृतक महिला के शव को सड़क पर रखकर पथ जाम कर दिया ।

मृतक महिला की पहचान तांती मीर बिगहा ग्राम निवासी दयानंद तांती की 45 वर्षीय पत्नी रिंकू देवी के रूप में किया गया है। मृतका के दो पुत्र 18वर्षीय प्रवीण कुमार एवं 14 वर्षीय आनंद का रो -रोकर बुरा हाल था। घायल शंभू तांती की पत्नी रीता देवी और शिवदानी तांती की पत्नी आरती देवी को इलाज के लिए वारिसलीगंज अस्पताल में भर्ती कराया है।

दुर्घटना के बाद मोटरसाईकिल सवार फरार हो गया। मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मुआवजे एवं बाईक चालक की गिरफ्तारी की मांग किए जाने लगा। सूचना मिलते हैं मौके पर डीएसपी महेश चौधरी बीडीओ डॉ।पंकज कुमार एवं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रूपेश कुमार दल -बल के साथ पहुंचकर जाम तुड़वाने का प्रयास किया। जाम के बाद वाहनों की लंबी लाईन लग गयी थी ।काफी मान -मनौअल एवं 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि बीडीओ द्वारा दिए जाने के बाद जाम हटाया गया।

दुर्घटना में जख्मी प्रीति देवी ने बताया कि मोसमा गांव से गल्ला उठाकर तीन महिलाएं अपने गांव मीर बिगहा जा रही थी, तभी अज्ञात मोटरसाईकिल सवार ने तीनों महिला को रौंद दिया। दुर्घटना में प्रीति देवी नाले में कूदकर जान बचायी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है वहीं जख्मी महिलाओं को वारिसलीगंज में इलाज किया जा रहा है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट