नवादा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लिया एक्शन, शराब भट्ठी ध्वस्त कर 03 हजार लीटर जावा महुआ किया विनष्ट

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं द्वारा शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है। हालांकि नवादा पुलिस अवैध शराब क़ो लेकर कटिबद्ध है और लगातार अवैध शराब सेवन, निर्माण, बिक्री और भंडारण क़ो लेकर लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी किया जा रहा है।

नवादा पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ लिया एक्शन, शराब भट्ठी ध्वस्त कर 03 हजार लीटर जावा महुआ किया विनष्ट

NAWADA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब माफियाओं द्वारा शराब का कारोबार बदस्तूर जारी है। हालांकि नवादा पुलिस अवैध शराब क़ो लेकर कटिबद्ध है और लगातार अवैध शराब सेवन, निर्माण, बिक्री और भंडारण क़ो लेकर लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में जिले के रोह थानाक्षेत्र के भूपेश नगर पहाड़ी और जंगल में पुलिस ने छापेमारी किया, जहां अवैध रूप से महुआ शराब की चुलाई किया जा रहा था एवं शराब बनाने के लिए जावा महुआ तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने शराब भट्ठी क़ो ध्वस्त कर दिया,03 हजार जावा महुआ क़ो मौके पर विनष्ट किया गया है।

बता दें कि रोह थानाध्यक्ष बसंत कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब क़ो लेकर विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया, छापेमारी में पुलिस बल के अलावे वज्रा टीम शामिल थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि नवादा पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर यह कार्रवाई किया गया। उन्होंने कहा शराब कारोबारी आगामी लोकसभा चुनाव एवं होली पर्व क़ो लेकर निर्माण और भंडारण में जूटे हैं। लेकिन नवादा पुलिस कारोबारियो के मंसूबे क़ो पूरा होने नहीं देगी। पुलिस की लगातार करवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप है। होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण,स्वच्छ और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट