बिहार में बीजेपी सांसद के बहनोई के घर पर बम से हमला, दहशत में परिवार

बिहार में पुलिस, अधिकारी के कर्मचारी के बाद अब बिहार नेता के रिश्तेदार बदमाशों के निशाने पर आ गए हैं। या यूं कहे तो बिहार के क्रिमिनल अब किसी को छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे...

बिहार में बीजेपी सांसद के बहनोई के घर पर बम से हमला, दहशत में परिवार

MUZAFFARPUR: बिहार में पुलिस, अधिकारी के कर्मचारी के बाद अब बिहार नेता के रिश्तेदार बदमाशों के निशाने पर आ गए हैं। या यूं कहे तो बिहार के क्रिमिनल अब किसी को छोड़ने के मूड में नजर नहीं आ रहे। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां बदमाशों ने बीजेपी से सांसद अजय निषाद के रिश्तेदार के घर पर बम से हमला किया है। यह हमला सांसद के बहनोई के घर पर किया गया है। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना काजी मोहम्मदपुर थाना के पंखाटोली मोहल्ले की है। घटना के बाद से परिवार में दहशत व्याप्त है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम में बदमाशों ने बीजेपी सांसद के बहनोई के घर पर बम से हमला किया था। जिसके बाद परिजनों ने मामले को उतनी गंभीरता नहीं लिया था, लेकिन मंगलवार को सांसद के परिजनों घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में काजीमोहम्मदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। पुलिस पता लगा रही है कि इस घटना के क्या कारण हो सकते हैं।

आपकी जानकारी के बता दें कि सांसद अजय निषाद का निवास स्थान सदर थाना के कच्ची पक्की में है जबकि उनकी बड़ी बहन काजी मोहम्मदपुर थाना इलाके के पंखाटोली में रहती हैं। उन्होंने बताया कि किसी से उनकी दुश्मनी नहीं है। शाम को पूजा कर रहे थे तभी बाहर जोरदार धमाका हुआ। बाहर निकले तो कीचड़ और धुआं फैला था। किसने यह बम फेंका उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इधर काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस गंभीरता के साथ घटना की जांच कर रही है। परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है।