दानापुर में दिनदहाड़े महिला से चेन की छिनतई, महिला ने हिम्मत कर चोर को पकड़ा, फिर पुलिस ने..

दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के आरके पुरम के पास बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले से मंगलसूत्र छीन भागने की कोशिश किया। लेकिन महिला के सूझ बूझ से उक्त दोनों बाइक सवार बदमाशो को पकड़ लिया गया...

दानापुर में दिनदहाड़े महिला से चेन की छिनतई, महिला ने हिम्मत कर चोर को पकड़ा, फिर पुलिस ने..
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DANAPUR: दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ के आरके पुरम के पास बाइक सवार अपराधियों ने महिला के गले से मंगलसूत्र छीन भागने की कोशिश किया। लेकिन महिला के सूझ बूझ से उक्त दोनों बाइक सवार बदमाशो को पकड़ लिया गया।

घटना के संबंध में पीड़िता कुमकुम झा ने दानापुर थाना में बदमाशो के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। उन्होंने बताया की मैं अपने घर से बच्चे को लाने आरके पुरम के पास गई थी। मेरा बच्चा डीपीएस स्कूल में पढ़ता है। जैसे ही मैं उसे रिसीव कर जाने लगी। उसी दरम्यान बाइक सवार दो युवक मेरे पास आते है। जिसमे से एक युवक मेरे गले पर हाथ डाल मेरा मंगलसूत्र छीन भागने लगा। अचानक मेरे साथ हुई इस घटना से मैं और मेरा बच्चा सड़क पर गिर गए। जैसे ही बाइक सवार बदमाश भागने की कोशिश की पीछे से आ रही एक कार ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार बदमाश वही सड़क पर गिर गए। जिसके मैने और पास रहे लोगो ने पकड़ लिया। जिसके बाद इस बात की सूचना दानापुर थाना को दी।

सूचना पाकर दानापुर पुलिस मौके पर पहुंच दोनो बदमाशों को पकड़ थाने ले आई। पुलिस ने उक्त बदमाश के पास के महिला से छीनी गई मंगलसूत्र भी बरामद कर ली। दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि दो चैन स्केंचर को महिला के सूझ बूझ से पकड़ा गया है। गिरफ्तार लोगो से पूछताछ की जा रही है। इस तरह की घटना को लेकर पुलिस सक्रिय काम कर रही है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट