सिवान में दर्दनाक हादसा: ट्रेन से कटकर दो बच्चे समेत दो महिलाओं की मौत, सभी एक ही परिवार के...मातम

बिहार के सिवान से दिल दहलाने देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां ट्रेन से कटकर 2 मासूम बच्चे समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के पास की है।

सिवान में दर्दनाक हादसा: ट्रेन से कटकर दो बच्चे समेत दो महिलाओं की मौत, सभी एक ही परिवार के...मातम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SIWAN:  बिहार के सिवान से दिल दहलाने देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां ट्रेन से कटकर 2 मासूम बच्चे समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना मंगलवार की सुबह सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के पास की है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह में महिलाएं अपने बच्चों संग कटनी कर लौट रही थी। तभी 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी। दो बच्चे रेलवे ट्रैक की ओर चले गए। दोनों बच्चों को ट्रैक की ओर जाता देख दोनों महिलाएं बच्चों को बचाने के लिए दौड़ीं। इसी दौरान वो भी चपेट में आ गईं. इस तरह सबकी मौत हो गई. घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर अफरातफरी का माहौल हो गया

ये सभी लोग लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी गेहूं की कटनी करके अपने घर लौट रहे थे। लक्ष्मीपुर रेलवे लाइन के पास यह हादसा हो गया। मरने वाले सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं। घटना के बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों का बयान लिया।