पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

इस बीच पटना में सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार को ई-मेल के माध्यम से यह धमकी दी गई। धमकी के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धमकी की जानकारी मिलते ही कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। कोर्ट के तीनों गेटों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच चुकी है। कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।

पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट

PATNA : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे बिहार में अलर्ट है। इस बीच पटना में सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार को ई-मेल के माध्यम से यह धमकी दी गई। धमकी के बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। धमकी की जानकारी मिलते ही कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। कोर्ट के तीनों गेटों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच चुकी है। कोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।

 घटना की गंभीरता को देखते हुए टाउन एएसपी और पीरबहोर थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद है। फिलहाल पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है, और किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिला प्रशासन और कोर्ट रजिस्ट्रार से प्राप्त सूचना के अनुसार, कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से मिली है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के बाद डीजीपी विनय कुमार ने पूरे बिहार में अलर्ट घोषित कर दिया है। पर्यटन स्थलों के साथ-साथ महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस बीच, सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। 

पुलिस पूरे मामले की जांच कर  रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अब आईपी एड्रेस के आधार पर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर धमकी भरा यह मेल कहां से भेजा गया है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच पुलिस कर  रही है। कोर्ट के तीनों गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की भी जांच चल रही है। टाउन एएसपी दीक्षा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। ई-मेल से धमकी मिलने के बाद पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। धमकी मिलने के बाद पटना सिविल कोर्ट को बंद कर दिया गया है। साथ ही कोर्ट के आसपास की सारी दुकानें भी बंद करा दी गई है। बाहर से एंट्री पर रोक लगा दी गई है। अंदर से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। जज की गाड़ियां भी एक-एक करके निकल रही हैं।