ट्रेन के सफर में गर्मी की इन छुट्टियों में भी नहीं होगी परेशानी, समर स्पेशल ट्रेनों की डिटेल्स जानिए

दर्जनों समर स्पेशल ट्रेन बिहार के विभिन्न जिलों से होकर गुजरने वाली है। साथ ही, कई स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे की ओर से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कुछ नए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय भी लिया गया।

ट्रेन के सफर में गर्मी की इन छुट्टियों में भी नहीं होगी परेशानी, समर स्पेशल ट्रेनों की डिटेल्स जानिए

ट्रेन के सफर में गर्मी की इन छुट्टियों में भी नहीं होगी परेशानी, समर स्पेशल ट्रेनों की डिटेल्स जानिए

NBC24 DESK - यात्रियों की सुविधा को लेकर इस वर्ष गर्मीयों  की छुट्टियों के दौरान देशभर में 380 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की ओर से ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं। समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रेलवे की ओर से पटना और गया से आनंद बिहार के लिए शुरू करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी किया जाएगा। बिहार के मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन की अवधि यात्रियों की सुविधा को लेकर बढ़ाने का भी फैसला किया गया है। अब तीन जुलाई 2023 से ये ट्रेन चलेगी। गर्मी छुट्टी में अपने घर जाने वाले यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म सीटों के लिए परेशानी नहीं उठानी पड़े इसलिए रेलवे ये फैसला लिया है। साथ ही, रेलवे ने जानकारी दी है कि मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन पहले 26 मई तक ही चलने वाली थी। पर अब यह ट्रेन 2 जून से 30 जून तक चलाई जाएगी। वहीं, ये ट्रेन वापसी में यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल 29 तक ही चलने वाली थी, लेकिन अब ये ट्रेन 5 जून से 3 जुलाई तक हर सोमवार को चलाई जाएगी। चार वन-वे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने गर्मीयों की छुट्टियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लिया है। ये ट्रेनें अगरतला से गया, सिलचर से गोरखपुर, न्यू जलपाईगुड़ी से ओखा और गुवाहाटी से पुणे के लिए चलाई जाएगी। वहीं पटना और हावड़ा के बीच भी 25 जून तक सुपरफास्ट समर स्पेशल का संचालन यात्रियों की भीड़ को देखते हुए किया जा रहा है। प्रत्येक रविवार को इस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।