तेजस्वी यादव ने महिला दिवस पर खेल दिया मास्टर स्ट्रोक, माई-बहिन के बाद किया बेटी योजना का ऐलान, जानिए पूरा स्कीम

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना एजेंडा सेट करने में जुट गई है। वोटरों को लोकलुभावन वादों का दौर शुरु हो चुका है।

तेजस्वी यादव ने महिला दिवस पर खेल दिया मास्टर स्ट्रोक, माई-बहिन के बाद किया बेटी योजना का ऐलान, जानिए पूरा स्कीम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियां अपना-अपना एजेंडा सेट करने में जुट गई है। वोटरों को लोकलुभावन वादों का दौर शुरु हो चुका है। शनिवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने माई-बहिन मान योजना के बाद अब बेटी योजना का बड़ा ऐलान कर डाला है। उन्होंने ये बड़ा ऐलान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किया है।

तेजस्वी यादव ने बेटी योजना का ऐलान करते हुए कहा कि यह योजना माई-बहिन योजना से बिल्कुल अलग होगी। बिहार में जन्म लेने वाली बेटी के पैदा होने के साथ ही सभी सुविधाएं दी जाएंगी। ताकि वो अच्छे से पढ़ाई कर सकें, उनको रोजगार मिले। क्योंकि बेटियां ही बिहार का भविष्य हैं।

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं के मन सम्मान की रक्षा की जाएगी। जीविका दीदी का मानदेय बढ़ाया जाएगा, उनका नियमितीकरण किया जाएगा। उनके ऋण को माफ करेंगे। रसोईयों की समस्या का भी समाधान करेंगे। ये बातें उन्होंने शनिवार को बापू सभागार में माई बहिन महासम्मेलन में अपने संबोधन में कही।

महिलाओं से अपील करते हुए तेजस्वी ने कहा कि आने वाले विधान सभा चुनाव में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंके। महागठबंधन की सरकार बनने पर बेटी योजना लाएंगे। इसके पहले कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राज्य की महिलाओं से अपनी सरकार बनवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार कोई काम की सरकार नहीं है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष रितु जायसवाल ने की।