शरद यादव के निधन पर रो परे लगे लालू, कहा - बड़े भाई ऐसे अलविदा नहीं कहना था

पांच दशक से भी ज्यादा समय तक राजनीति से जुड़े रहे बिहार के उन नेताओं में शामिल थे, जिनका न सिर्फ उनकी पार्टी, बल्कि विरोधियों ने बराबर सम्मान दिया। आपको बता दे की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी ऐसे लोगों में शामिल रहे, जिन्होंने शरद यादव के साथ अपनी राजनीति की पारी की शुरूआत की। बीती रात जब उनके निधन के खबर सुनकर लालू प्रसाद भी अपने आंसू नहीं रोक सके।उन्होंने सिंगापुर

शरद यादव के निधन पर रो परे लगे लालू, कहा - बड़े भाई ऐसे अलविदा नहीं कहना था
Image Slider
Image Slider
Image Slider

 NBC24 DESK - पांच दशक से भी ज्यादा समय तक राजनीति से जुड़े रहे बिहार के उन नेताओं में शामिल थे, जिनका न सिर्फ उनकी पार्टी, बल्कि विरोधियों ने बराबर सम्मान दिया। आपको बता दे की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी ऐसे लोगों में शामिल रहे, जिन्होंने शरद यादव के साथ अपनी राजनीति की पारी की शुरूआत की। बीती रात जब उनके निधन के खबर सुनकर लालू प्रसाद भी अपने आंसू नहीं रोक सके।उन्होंने सिंगापुर से ही शरद यादव के निधन पर एक वीडियो शेयर करते हुए अपने राजनीति के शुरूआती दिनों को याद किया। राजद सुप्रीमो ने कहा उनके निधन की दुखद खबर ने मर्माहत कर दिया है। शरद यादव, नीतीश कुमार और मुलायम सिंह यादव के साथ राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के सानिध्य में अपने राजनीति की शुरूआत की और उसे आगे बढ़ाया। इतने सालों में शरद यादव के साथ मेरे रिश्ते में कई बार मतभेद भी रहे, किसी मुद्दे पर असहमति भी रही। कई बार बात भी नहीं हुई, लेकिन हमारे आपसी रिश्ते कभी खराब नहीं हुए। दोनों एक दूसरे का सम्मान करते रहे। आज उनके जाने की सूचना सुनकर मन दुखी हो गया है। शरद भाई को मेरी श्रद्धांजलि और उनके परिवार को यह दुख सहने की ईश्वर शक्ति प्रदान करे।