नया संसद भवन बनकर हुआ तैयार, इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन, तारीख भी हुआ तय !
NEW DELHI :- CENTRAL VISTA PROJECT (सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट) के तहत बन रहे नए संसद भवन का निर्माण पूरा हो गया है और उसके साज सजावट का काम भी पूरा कर लिया गया है। अब इंतजार इस बात का है कि इसका उद्घाटन कब किया जाएगा। अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है !
NBC24 DESK:- सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रहे नए संसद भवन का निर्माण पूरा हो गया है और साथ ही आपको बता दे कि उसके साज-सजावट का काम भी पूरा कर लिया गया है। अब इंतजार इस बात का है कि इसका उद्घाटन कब किया जाएगा। अब यह इंतजार खत्म होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं।
28 मई को होगा उद्घाटन !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्धाटन 28 मई को करेंगे। आपको बता दे कि इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को PM मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। बता दे, तारीख तय होने के बाद अब उद्धाटन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नई बिल्डिंग के सिविल स्ट्रक्चर की सफाई शुरू कर दी गई है।
4 मंजिला बिल्डिंग, भूकंप का असर नहीं !
गौरतलब है , 64 हजार 500 वर्ग मीटर में बना नया संसद भवन 4 मंजिला है। इसमें 3 दरवाजे हैं, इन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है। सांसदों और VIP's के लिए अलग एंट्री है। नया भवन पुराने भवन से 17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है। इस पर भूकंप का असर नहीं होगा। इसका डिजाइन HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं।
संविधान हॉल है सबसे खास !
दरअसल नई बिल्डिंग की सबसे बड़ी विशेषता संविधान हॉल है। बताया जा रहा है कि इस हॉल में संविधान की कॉपी रखी जाएगी। इसके अलावा महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचंद्र बोस, देश के प्रधानमंत्रियों की बड़ी तस्वीरें भी लगाई गई हैं।
ढाई साल से हो रहा निर्माण !
आपको बताते चले कि तिकोने आकार के नए संसद भवन का निर्माण 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। इस बिल्डिंग को पिछले साल नवंबर में पूरा हो जाना था।हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। तब उन्होंने कहा था कि संसद की नई बिल्डिंग से अधिक सुंदर कुछ नहीं हो सकता, जब भारत अपनी आजादी के 75 साल मनाएगा।