अपनी ही ‘आप’ पार्टी के लिए आप-दा बन गए केजरीवाल, जहां जाते हैं शराब की बोतलें दिखती है- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला और कहा है कि अरविंद केजरीवाल अपनी ही पार्टी के लिए आप-दा बन गए हैं।
DELHI: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। राजनीतिक पार्टियां अब एक दूसरे दलों पर जोरदार हमला करना शुरु कर दिया है। ऐसे में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला और कहा है कि अरविंद केजरीवाल अपनी ही पार्टी के लिए आप-दा बन गए हैं। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जहां जाते हैं लोगों को शराब की बोतल दिखाई देती है।