विवादों में घिरा कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीज़र।

कंगना रनौत स्टारर अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी इसके फर्स्ट लुक के सामने आने के बाद ही विवादों में घिर गयी है। रिपोर्ट्स की माने तो कांग्रेस ने बड़े परदे पर कंगना रनौत द्वारा इंदिरा गाँधी का किरदार निभाए जाने का विरोध किया है। बताया जा रहा है की मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट की वाईस प्रेजिडेंट संगीता शर्मा ने कंगना रनौत को भारतीय जनता पार्टी की एजेंट बताते हुए आरोप लगाया है

1.

Nbc24 desk:- कंगना रनौत स्टारर अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी इसके फर्स्ट लुक के सामने आने के बाद ही विवादों में घिर गयी है। रिपोर्ट्स की माने तो कांग्रेस ने बड़े परदे पर कंगना रनौत द्वारा इंदिरा गाँधी का किरदार निभाए जाने का विरोध किया है। बताया जा रहा है की मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट की वाईस प्रेजिडेंट संगीता शर्मा ने कंगना रनौत को भारतीय जनता पार्टी की एजेंट बताते हुए आरोप लगाया है की उन्होंने बीजेपी के इशारे पर इंदिरा गाँधी की छवि ख़राब करने के इरादे से इस भूमिका को चुना है। 

रिपोर्ट्स की मने तो संगीता शर्मा ने रिलीज़ से पहले फिल्म उन्हें दिखने की मांग की है। दूसरी ओर बीजेपी भी विवाद में कूद गयी है। एक अंग्रेजी न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में बीजेपी के प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा, 'इमरजेंसी भारत के लोकतंत्र पर काला धब्बा है और इंदिरा गाँधी उस दौर की हीरोइन रही है। इसलिए उन्हें चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। 

आपको बता दे की की कंगना रनौत ने 14 जुलाई को फिल्म का पहला टीज़र सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें वे एकदम इंदिरा गाँधी की तरह दिख रही थी। यहाँ तक की उनका बोलने का लहज़ा भी इंदिरा गाँधी से मेल खा रहा था। कंगना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'पेश है वह जिसे सर कहा जाता है।' उन्होंने इसके साथ यह भी बताया था की फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है।