दानापुर के इस गांव में लगी भीषण आग, किसानों का हो गया बड़ा नुकसान
दानापुर प्रखंड के जमालुद्दीनचक गांव के पास किसानों के खेत में आग लग गयी। इससे कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी। वहां मौजूद किसानों ने बताया कि खेत में एकाएक धुंआ उठने लगा। तेज हवा के कारण आग ने चंद मिनटों में रौद्र रूप धारण कर लिया।

DANAPUR : दानापुर प्रखंड के जमालुद्दीनचक गांव के पास किसानों के खेत में आग लग गयी। इससे कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी। वहां मौजूद किसानों ने बताया कि खेत में एकाएक धुंआ उठने लगा। तेज हवा के कारण आग ने चंद मिनटों में रौद्र रूप धारण कर लिया।
मौके पर मौजूद कुछ उत्साही युवकों ने सक्रियता दिखाते हुए मोटर पंप की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। फिर घटना की सूचना पाकर तीन दमकल की गाड़ियां गांव पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तबतक सब जलकर राख हो चुका था। बताया जाता है कि कई बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी है।
सहायक अग्नि जिला अधिकारी अर्नव कुमार ने बताया कि जमालुद्दीनचक के पास रामजानकारी मंदिर के करीब गेंहू की फसल में आग लगी थी। सूचना पर पहुंची छोटी-बड़ी तीन दमकल गाड़ी करीब 20 बीघे में फैले गेहूं की फसल को बचा लिया है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि फसल के करीब किसी प्रकार की आग न जलाएं। नहीं तो उनकी साल भर की मेहनत बर्बाद हो जाएगी। उन्होंने किसानों को आग से बचाव के उपाय भी बताए।