अपने लुक्स से परेशान शख्स ने उठाया खौफनाक कदम:- चेहरे और बाल मेरी मौत के जिम्मेदार, मुझे माफ कर देना माँ !
NALANDA:- नालंदा के विजय ने 'बदसूरत' दिखने के कारण ऐसा कदम उठाया, जिसे सुनकर कोई भी सन्न रह जाए। विजय ने गंजेपन और अपने लुक्स से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा कि वो डिप्रेशन में था। पुलिस को सुसाइड नोट मिला है, मामले की जांच जारी है।
NBC24 DESK:- आपने कभी सुना है कि किसी शख्स ने अपने लुक्स से परेशान होकर अपना जीवन खत्म कर लिया हो? आपको बता दे कि बिहार के नालंदा में ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खबर है 25 वर्षीय एक शख्स ने अपने बदसूरत लुक्स से परेशान होकर खौफनाक कदम उठाया। इस शख्स ने चेहरे और बाल को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए सुसाइड नोट लिखा और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकंगड़डीह गांव निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है।
'मैं बहुत बुरा दिखता हूं' और फिर फंदे से झूल गया !
आपको बता दे कि पुलिस के मुताबिक, मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें विजय कुमार ने अपनी मां से इस गंभीर कदम के लिए माफी मांगी है। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा, 'मेरी मौत के लिए मेरा चेहरा और बाल जिम्मेदार हैं। मैं बहुत बुरा दिखता हूं। मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या करने जा रहा हूं। हो सके तो मुझे माफ कर देना मां।' उसका शव पचसा गांव में एक रिश्तेदार के घर में छत से लटका मिला।
डिप्रेशन के चलते शख्स ने उठाया कदम !
खबर है मृतक युवक के भाई प्रमोद कुमार ने कहा कि विजय मानसिक रूप से बीमार था। उसका रांची में इलाज चल रहा था। भागन बीघा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि जिस कमरे में विजय का शव मिला था, वहां से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है। इस मामले की जांच जारी है। कथित तौर पर विजय अपनी 'बदसूरती' और गंजेपन के कारण डिप्रेशन में था।
पुलिस मामले की जांच में जुटी!
हालांकि मृतक के परिजनों ने बताया कि विजय मंगलवार को अपनी बहन के घर भागन बिगहा गया था, जहां उसने सुसाइड नोट लिखने के बाद यह कदम उठाया। उस समय उसकी बहन और परिवार के अन्य सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने कहा, उसके गंजेपन का इलाज चल रहा था, फिर भी वह डिप्रेशन में था। हमने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।