बिहार में भीषण सड़क हादसा, बेलगाम ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर

बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है, वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बिहार में भीषण सड़क हादसा, बेलगाम ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, एक बच्चे की मौत, तीन की हालत गंभीर
Image Slider
Image Slider
Image Slider

MUZAFFARPUR: बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भीषण सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है, वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक एनएच-28 की है। जहां बेलगाम ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में एक ऑटो को सीधा टक्कर मार दिया। जिसमें ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कांटी की ओर से तेज गति में आ रहा एक ट्रक ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान ट्रक ने ऑटो में सीधी टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़ पड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया।

 इस हादसे में एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार, घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।

ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा

ब्रह्मपुरा थाना के एसएचओ सुभाष मुखिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि यह दुर्घटना ओवरटेक करने के दौरान हुई है। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। फिलहाल मृतक और घायलों की पहचान की जा रही है। दुर्घटना की विस्तृत जांच जारी है।