नवादा में चोरों ने होंडा शोरुम को बनाया निशाना, सेंधमारी कर लाखों उड़ाया, क्या कर रही है पुलिस..?
नवादा में इन दिनों चोर और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, अपराधी आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग रहा है
NAWADA: नवादा में इन दिनों चोर और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, अपराधी आराम से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और पुलिस को भनक तक नहीं लग रहा है । लोग पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। लगातार हो रही लूट और चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।
शनिवार की देर रात बेखौफ चोरों ने नवादा नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले में स्थिति युवा होंडा बाइक शो रूम में सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि बेखौफ चोर होंडा बाइक के शो रूम में छत के सहारे अंदर घुस गए और शो रूम के फॉल सीलिंग को कबाड़ कर जमकर उत्पात मचाया है। चोरों ने कैश काउंटर को तोड़कर कैश काउंटर में रखे 01 लाख से अधिक रुपयों पर हाथ साफ किया है।
होंडा शो रूम के जेनरल मैनेजर निरंजन कुमार ने चोरी की घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है। नवादा में आए दिन अपराध के ग्राफ में इजाफा पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है। पुलिस एक मामले को सुलझाने में जुटी रहती है, तब तक नवादा में दूसरी वारदात हो जाती है। नवादा में चोरी-लूट की घटना से हाहाकर मचा हुआ है। कई चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस असफल रही है। नवादा में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग दहशत में हैं।
बता दें कि बेखौफ बदमाशों ने पिछले दिनों नगर थाना क्षेत्र के गोनावा में स्थित रिटायर्ड दारोगा के बंद घर से 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार नगदी को लेकर चलते बने। हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ बाजार में स्थित मोहन ज्वेलर्स नामक का आभूषण दुकान को भी चोरों ने खंगाला दिया। पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी मोहन वर्मा के मुताबिक 8 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी की गई। रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव के निवासी शैलेन्द्र सिंह के घरवालों को सुप्तावस्था में देर रात कमरे में बंद कर चोर लाखों रुपये के गहने चुरा लिए। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुरला चक गांव के निवासी राहुल कुमार के बंद घर से चोरों ने 2.50 लाख रुपये नगद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है। रजौली थाना क्षेत्र के धमनी गांव में एक रात में दो टेंट हाउस से 3 लाख रुपये के डीजे मशीन, साउंड बॉक्स समेत कुर्सी-टेबल को लेकर बेखौफ चोर चलते बने। शहर के प्रसाद बीघा में स्थित दुर्गा मंदिर से चोर दान पेटी को तोड़कर उसमें से नगदी और गहने की चोरी कर ली। गोविंदपुर प्रखंड के थाली बाजार में स्थित एक हनुमान मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़ चोरों ने उसमें रखे रुपयों को उड़ा लिया। रजौली थाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय तिलैया में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय परिसर में बने स्टोर रूम का ताला तोड़ कर 6 बोरा चावल लेकर चलते बने। कई थाना क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।इन घटनाओं ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी है। वहीं, जिले में बढ़ रही चोरी की वारदात से लोगों में भय का माहौल है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट